आगरा (उपनाम–ताज नगरी/पेठा नगरी · क्षेत्रफल–4,027 वर्ग किमी · जनसंख्या (2001)-36,20,436 · जनसंख्या (2011)-44,18,797 · पुरुष (जनसंख्या) (2001)-19,61,282 · महिला (जनसंख्या) (2001)-16,59,154 · पुरुष (जनसंख्या) (2011)-23,64,953 · महिला (जनसंख्या) (2011)-20,53,844 . · जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर (1991-2001)-31-60% · जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर (2001-11)-22-01% · लिंगानुपात (2001)-1000 : 846 . · लिंगानुपात (2011)-1000 : 869 · जनसंख्या घनत्व (2001)-897 प्रति वर्ग किमी . · जनसंख्या घनत्व (2011)-1094 प्रति वर्ग किमी . · साक्षरता (2001)-62.6% (पुरुष 74.6, महिला 48-3) · साक्षरता (2011)-71.6% (पुरुष 80-6, महिला 61-2) · तहसील-06 (आगरा, एत्मादपुर, खेरागढ़, किरावली, फतेहाबाद, बाह) · विकासखण्डों की संख्या-15 · ग्रामों की संख्या-956 . · मण्डल/सम्भाग में जिले-04 (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी) · भाषाएँ-हिन्दी, अंग्रेजी, ब्रज. . · महाभारत में आगरा को ‘अग्रबाण’ या ‘अनबन’ के नाम से सम्बोधित किया जाता था. तौलमी पहला ज्ञात व्यक्ति था जिसने इसे आगरा नाम से सम्बोधित किया. · आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में सिकन्दर लोदी ने की थी तथा 1506 ई. में उसने इसे अपनी राजधानी बनाया. · आगरा 1526 ई. से 1658 ई. तक मुगल साम्राज्य की राजधानी रहा. यह यमुना नदी के तट पर बसा है, · आगरा मुगलकालीन इमारतों जैसे-ताजमहल, लालकिला, फतेहपुर सीकरी आदि की वजह से एक विश्वविख्यात पर्यटक स्थल है. ये तीनों इमारतें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल हैं. · प्रदेश की राजधानी 1858 तक आगरा रही. · मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने आगरा को अपनी राजधानी बनाया था. · अकबर ने आगरा में किले का निर्माण करवाया था. · जहाँगीर के काल में नूरजहाँ ने आगरा में अपने पिता एत्माउद्दौला का मकबरा बनवाया था. · शाहजहाँ द्वारा निर्मित आगरा में ‘ताजमहल’ तथा ‘मोती मस्जिद’ स्थापत्य कला के श्रेष्ठ प्रतीक हैं. · मुगलकाल में आगरा के समीपवर्ती क्षेत्र में नील की खेती होती थी. · • यूरोपीय यात्री राल्फ फिच, बर्नियर ने आगरा के वैभव की प्रशंसा की है. · सिकन्दरा में मुगल सम्राट अकबर ने अपना मकबरा बनवाया था, जिसे 1613 ई. में सम्राट् जहाँगीर ने पूर्ण कराया था. · 1836 ई. में इस प्रदेश का नाम ‘उत्तर-पश्चिम-प्रान्त’ (नार्थवेस्टर्न प्रॉविन्सेज) हो गया तथा मुख्यालय आगरा बनाया गया. · 1868 ई. में उत्तरी-पश्चिमी प्रान्त का उच्च न्यायालय भी आगरा से इलाहाबाद (अव प्रयागराज) स्थानान्तरित कर दिया गया था. · 1803 ई. में लॉर्ड लेक ने मराठों को पराजित कर आगरा पर अधिकार कर लिया था. · 1909 ई. में प्रदेश कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन मोतीलाल नेहरू की अध्यक्षता में आगरा में हुआ था. · अक्टूबर 1921 ई. में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन मौलाना हसरत मोहानी की अध्यक्षता में आगरा में सम्पन्न हुआ था, जिसमें ब्रिटेन के युवराज (प्रिन्स ऑफ वेल्स) की भारत यात्रा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. … Read more