CMF Phone 1 Full Phone Specifications and Review

Nothing के तरफ से आने वाले यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है और यह Nothing का ही Sub-Brand है तो आईए जानते है इस फोन में क्या फीचर्स देखने को मिलता है ।

CMF Phone 1 Ram and Storage

CMF Phone 1 दो वैरिएंट के साथ आता है एक 6GB+128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है और दूसरा वैरिएंट 8GB+128GB के साथ आता है इसकी कीमत 6GB+128GB की कीमत ₹15,999₹ है और 8GB+128GB की कीमत ₹17,999 है।

CMF Phone 1

CMF Phone 1 Process

इसमें आपको लाजवाब प्रोसेसर देखने को मिल जाती हैं जो की 16000 रुपए में मिलने वाला सबसे अच्छा प्रॉसेसर है इसमें आपको Dimensity 7300 5G processor देखने को मिलता है जो की Octa-Core प्रोसेसर है और यह 2.5GHZ पर बेस्ड है।

CMF Phone 1 Camera Features

CMF के तरफ से आने वाला इस फोन में धमकेदार कैमरा देखने को मिलता है इसमें रीयल कैमरा 50+2MP का देखने को मिलता है और फ्रंट कैमरा 16MP का देखने को मिलता है जिससे आप काफी शानदार Photos ले सकते है इस फोन से आप Back कैमरा से 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS वीडियो बना सकते है और फ्रंट कैमरा से 1080p@30fps पर वीडियो बना सकते है।

CMF Phone 1 Battery and Changing

CMF Phone 1 काफी अच्छा बैटरी बैकअप के साथ देखने को मिलता है इसमें 5000 mAh, non-removable Battery देखने को मिलता है इससे आप 33W wired Charger से चार्ज कर सकते है यह आपको एक दिन का अच्छा बैटरी बैकअप दे देगा।

CMF Phone 1 Display Features

इस फोन में 6.67 inches, 107.4 cm2 (~85.1% screen-to-body ratio) का डिसप्ले देखने को मिलता है और इसमें AMOLED, 120Hz, 500 nits (typ), 2000 nits (peak) Brightness भी देखने को मिल जाता है इस रेंज में आने वाला यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है।

CMF Phone 1 Features

इस फोन में Under Display Optical Fingerprint sensor देखने को मिलता है जो की इस फोन को खास बनाता है और भी फीचर्स की बात करे तो इसमें Bluetooth 5.3, A2DP, BLE देखने को मिलता है ।

वेयर इस सीएफ फोन वन की कुछ खास बातें अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Leave a Comment