ज़िंदगी भी किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है…आज विनोद कांबली और सचिन का एक वीडियो देखा…कांबली स्टेज पर बैठे हैं…सचिन उनसे मिलने पहुंचते हैं… कांबली कुछ देर तक सचिन को पहचान भी नहीं पाते…फिर पहचानते हैं तो आंखें भीग जाती हैं….सचिन के हाथ को खींच लेते हैं…
कुछ दिन पहले कांबली के कुछ और वीडियो देखे थे. इनमें वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. वहीं, एक अन्य वीडियो में कांबली किसी कार्यक्रम में हैं. एक बच्चा उनका ऑटोग्राफ ले रहा है. वहां भी कांबली बेहद असहाय हाल में नज़र आ रहे हैं…
कांबली की यह हालत देखकर बहुत तकलीफ होती है…एक सितारा जो आसमान पर चमकने के लिए बना था…अनुशासनहीनता के चक्कर में जाने कहां खो गया…क्रिकेट का करियर तो गया ही, अब स्वास्थ्य भी चला गया है…
#sachintendulkar #VinodKambli #cricket